बरवाडीह. प्रखंड के पहाड़तल्ली निवासी बजरंग लाल चौधरी (70) की तबीयत खराब हो गयी. उन्हें सांस लेने में गंभीर परेशानी हो रही थी इसके बाद परिजन इलाज के लिए उन्हें सोमवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे थे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर स्थित एमएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजनों ने सीएचसी में उपलब्ध एंबुलेंस की मांग की. लेकिन 108 एंबुलेंस के खराब होने की बात कहकर उन्हें टाल दिया गया. इस संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि जब तक एंबुलेंस में तेल नहीं भरवाया जायेगा, तब तक मरीज को मेदिनीनगर नहीं ले जाया जायेगा. जानकारी के अनुसार आपातकालीन सेवा के लिए ही एंबुलेंस की निशुल्क सेवा के तहत रेफर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है. विलंब होने पर मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों व कुछ समाजसेवी द्वारा.मामले की शिकायत जिले के वरीय चिकित्सा अधिकारियों से की गयी तब अधिकारियों के हस्तक्षेप के एक घंटे के बाद मरीज को एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराते हुए मेदनीनगर अस्पताल भेजा गया. क्या कहते हैं अधिकारी : इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंटू कुमार ने बताया कि अस्पताल में तेल का आवंटन नहीं रहने के कारण मरीजों को एंबुलेंस के साथ केवल ड्राइवर की सुविधा दी जाती है. तेल का आवंटन नहीं रहने के कारण मरीज को ही तेल की व्यस्था करनी पड़ती है. यह व्यवस्था अन्य अस्पतालों में भी है. फिलवक्त उस मरीज को तेल की व्यवस्था कर रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

