25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने सुदूरवर्ती लात पंचायत में स्वास्थ उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार को अपने दर्जनों समर्थकों के आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के अति सुदूर वर्ती लात पंचायत के खामहिखास गांव में बनने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया

तसवीर-1 लेट-7 उपस्थित विधायक व अन्य बरवाडीह. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार को अपने दर्जनों समर्थकों के आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के अति सुदूर वर्ती लात पंचायत के खामहिखास गांव में बनने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया. इससे पूर्व विधायक का लात पंचायत पहुंचने पर पंचायत के मुखिया समेत ग्रामीणों ने ढोल मांदर के साथ माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों ने इसके साथ बीडीओ रेशमा रेखा मिंज समेत अन्य अतिथियों का भी जोरदार तरीके से स्वागत किया. विधायक श्री सिंह ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के भवन निर्माण विभाग द्वारा संविदा द्वारा निर्मित नव निर्माण भवन का गांव के बैगा पाहन के पूजा अर्चना की. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि सभी पंचायत में स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है. इस दौरान विधायक ने पंचायत के लोगो से रूबरू होते हुई उनके समस्याओं से भी अवगत हुईं. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता निजाम अंसारी, राजू प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि रविंद्र राम, बृजेश सिंह, श्रवण सिंह, नरेश सिंह, विकास कुमार, जगसहाय सिंह, मुखिया ईश्वरी देवी व पुशन सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel