बरवाडीह. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव ने प्रखंड के सभी पंचायतों के बचे हुए कार्डधारकों से ई-केवाइसी अपडेट करा लेने की अपील की है. श्री यादव ने बताया कि प्रखंड के 89000 सभी लाल व पीला कार्डधारकों में से 70 हजार से अधिक कार्डधारकों ने अब तक अपना अपना ई-केवाइसी अपडेट कराया है. 30 अप्रैल तक यह कार्य पूर्ण कर लेने का लक्ष्य है. कार्डधारक अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली की दुकान में ई-केवाइसी करा लें. उन्होंने बताया कि बचे हुए 25 प्रतिशत कार्डधारकों में कई की मौत हो गयी है, जबकि कुछ लोग बाहर चले गये हैं. कई लोगों का अंगूठा अपडेट का काम बाकी है. प्रखंड के 7400 हरा कार्डधारकों में 80 प्रतिशत से अधिक का ई-केवाइसी अपडेट हो चुका है. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि केंद्र की ओर से संचालित लाल व पीला कार्डधारकों को निर्धारित डेटलाइन तक आवश्यक रूप से ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

