14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में विधायक ने समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया निर्देश

जनता दरबार में विधायक ने समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया निर्देश

लातेहार ़ सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरूवार को लातेहार विधायक प्रकाश राम की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं के समाधान को जनता दरबार लगाया गया. जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याओं से विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व में दिये गये आवेदनों की समीक्षा की गयी तथा नये आवेदनों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसके समाधान की दिशा में ठोस पहल की गयी. भ्रष्टाचार और विभागीय लापरवाही पर बरसे विधायक : जनता दरबार में भ्रष्टाचार, पदाधिकारियों द्वारा आम जनता को परेशान किये जाने, बैंक ऋण, जमीन से संबंधित विवाद, मनरेगा, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कई मामले सामने आये. संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने एक-एक कर मामलों पर जवाब दिया. कुछ पदाधिकारियों द्वारा टालमटोल रवैया अपनाने पर विधायक श्री राम ने सख्त नाराजगी जताते हुए उन्हें जनता के सामने ही फटकार लगायी और जिम्मेदारी का एहसास कराया. विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता के आवेदनों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समयबद्ध समाधान का निर्देश, अनुपस्थित अधिकारी तलब : उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लें और समयबद्ध तरीके से उनका समाधान करें. विधायक ने चेतावनी दी कि यदि जनता को परेशान किया गया तो जनता का प्रतिनिधि होने के नाते वे ऐसे अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल कुमार सिंह, विशाल कुमार साहू, गौरव दास, सुजीत कुमार, मुखिया सुनीता उरांव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. प्रखंड स्तर के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि जो अनुपस्थित थे उन्हें भी तलब किया गया. जनता दरबार में कर्मचारी, जमीन, बिजली विभाग एवं पीएचइडी से जुड़े मामलों पर समाधान नही होने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बोलती बंद होती दिखी. अंत में अधिकारियों ने भविष्य में समय पर समाधान करने का भरोसा विधायक को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel