तसवीर-1 लेट-3 पार्क भ्रमण के दौरान आईएएस बेतला. 2024 बैच के प्रशिक्षु आईएएस की टीम प्रशिक्षण के क्रम में भारत भ्रमण पर बेतला पहुंची. बेतला पहुंचने पर बरवाडीह सीओ मनोज कुमार ने उनका स्वागत किया. इस दौरान आईएएस के टीम में शामिल लोगों ने बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. वहीं पलामू टाइगर रिजर्व के प्रबंधन के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. पलामू टाइगर रिजर्व के कामकाज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया. पीटीआर के बाघ ट्रैकिंग प्रोटोकॉल, कैमरा ट्रैपिंग और टाइगर रिजर्व में सुरक्षा ढांचे के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया गया. पीटीआर में मौजूद सभी पर्यटन स्थलों के बारे बताया गया. सीओ मनोज कुमार ने बरवाडीह प्रखंड के बारे में जानकारी दी. बरवाडीह प्रखंड में संचालित योजनाओं के साथ यहां की समस्याओं के बारे में बताया. मौके पर आईएएस हिमांशु लाल, आनंद शर्मा, नाजिश अंसारी व सिद्धांत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है