8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

प्रखंड के सरयू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

सुलभ रूप से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उद्देश्य

गारू(लातेहार). प्रखंड के सरयू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन बीडीओ आशा साहू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जुबेर अहमद व प्रमुख अमिता देवी ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मेला में करीब ढाई सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. मेला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ रूप से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना था. मौके पर बीडीओ ने कहा सरकार को उनके द्वारा तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ देना चाहती है, इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक लाभ पहुंचाना है यही इसका लाभ अंतिम व्यक्ति को मिल सके. इस दौरान कई स्टॉल के माध्यम से व्यापक सेवाएं मुहैया हुई. जिसमें योग, कुपोषित बच्चों की जांच, कुष्ठ रोग जांच, युवा परामर्श केंद्र, एएनसी, एचआईवी व सिफलिस जांच, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, ड्रेसिंग सुविधा, आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड निर्माण, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना शामिल है. जांच के साथ आवश्यक परामर्श एवं निशुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गयी. मेला का संचालन बीपीएम सुधीर कुमार ने किया. मौके पर मुखिया अंकिता देवी, राजेश सिंह व मानिक चंद समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel