17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिशा-निर्देश

खंड कार्यालय सभागार में बुधवार को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय बैठक की गयी. लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता ने इसकी अध्यक्षता की.

बालूमाथ. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय बैठक की गयी. लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को आने वाले दिनों में सभी पर्व त्योहार को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश में यह बैठक आयोजित की गई है. आने वाले 20-25 दिनों में कई पर्व त्योहार है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने लातेहार जिला वासियों को होली, ईद ,सरहुल एवं रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला वासी सभी पर्व त्योहार में सहयोग करें, ताकि हम लोग शांतिपूर्वक सभी त्योहार को सफल कर सके. एसपी कुमार गौरव ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में पहले जो निर्देश दिया गया था, उसकी समीक्षा की गयी. निर्देश दिया गया कि होली पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था भंग ना हो. सभी की सुरक्षा बनी रहे. साथ ही पूर्व में निर्देश दिया गया था जिसमें अवैध शराब के खिलाफ छापामारी ,एस ड्राइव के तहत छापामारी ,अवैध शराब एवम अवैध पटाखा की दुकान के खिलाफ छापामारी की समीक्षा की गयी. चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई शांति भंग करने का प्रयास करेगा, तो उस पर लातेहार पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. मौके पर लातेहार एसडीएम अजय कुमार रजक ,पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, चंदवा सीओ जयशंकर पाठक,बालूमाथ सीओ विजय कुमार, बालूमाथ बीडीओ सोमा उराँव, हेरहंज बीडीओ प्रदीप कुमार दास,सीओ अमित कुमार, लातेहार थाना प्रभारी दुलार चौड़े, हेरहंज थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिह पवैया, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह, बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार,बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें