14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेसा नियमावली में सरकार ने छिना ग्रामसभा का अधिकार : कन्हाई सिंह

पेसा नियमावली में सरकार ने छिना ग्रामसभा का अधिकार : कन्हाई सिंह

लातेहार ़ झारखंड सरकार द्वारा अधिसूचित नई पेसा नियमावली को लेकर ग्रामीण इलाकों में आक्रोश और निराशा दोनों बढ़ने लगी है. नियमावली के अनुसार ग्रामसभा की किसी भी बैठक, निर्णय और प्रस्ताव को तब तक वैध नहीं माना जायेगा, जब तक उस पर पंचायत सचिव के हस्ताक्षर और सरकारी मोहर नहीं हो. यही प्रावधान पूरे विवाद की जड़ बन गया है. जिप सदस्य सह जिला सांसद प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान कन्हाई सिंह ने इसे ग्राम स्वशासन पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामसभा को व्यावहारिक रूप से अफसरों के अधीन बंधक बना दिया है. श्री सिंह ने कहा कि पंचायत सचिव न ग्राम सभा का सदस्य है, न ही गांव का प्रतिनिधि, फिर वही अंतिम मुहर लगाये, यह किस तरह का पेसा कानून है. स्वास्थ्य मेला आज

लातेहार. प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला शुक्रवार कई प्रखंडों में आयोजित किया गया है. स्वास्थ्य मेला चंदवा, लातेहार, सरयु व मनिका परिसर में आयोजित होगी. मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य आम लोगों को एक ही स्थान पर सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. मेला के दौरान सामान्य स्वास्थ्य जांच, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण संबंधी परामर्श, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसे गैर-संचारी रोगों की जांच, आवश्यक दवाओं का नि:शुल्क वितरण तथा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel