लातेहार. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने लातेहार वासियों को हर्षोंल्लास, भाईचारगी व शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की है. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि रंगों के पर्व होली को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले के संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है और चिह्नित स्थानों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. संवेदनशील स्थानों पर समुचित संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार एवं महुआडांड़ अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे. क्यूआरटी टीम को भी हमेशा सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी भ्रामक खबर या अफवाह को बिना पुष्टि किए आगे न बढ़ायें. यदि कोई संदिग्ध जानकारी मिलती है, तो उसे पहले संबंधित प्रशासनिक अधिकारी, थाना प्रभारी, बीडीओ या सीओ से सत्यापित करवायें. उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान जिला कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा. जिससे कि किसी भी समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या आपात स्थिति में सूचना देने के लिए जिला स्तर पर 24 घंटा कार्यरत कंट्रोल रूम नंबर 06565–247981 पर अथवा कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 08987796308 पर कॉल कर सूचना को साझा किया जा सकता है. साथ ही साइबर सेल के मोबाइल नंबर 6206159795 पर या 112 पर कॉल कर सूचना साझा कर सकते हैं. उन्होने सभी बीडीओ और सीओ को अपने क्षेत्रों में 24 घंटे एंबुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है