16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतला की टीम फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी

बेतला की टीम फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी

बरवाडीह़ प्रखंड क्षेत्र के मंगरा खेल मैदान में पिछले दो सप्ताह से खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार देर शाम हो गया. फाइनल मुकाबला बेंदी और बेतला की टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक रोमांचक मुकाबला में बेंदी की टीम ने शुरुआती बढ़त लेते हुए दो गोल किये. लेकिन बेतला की टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीन गोल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसी के साथ बेतला टीम टूर्नामेंट की विजेता बनी. मैच समाप्त होने के बाद मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह तथा अन्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं का उत्साह और समर्पण लगातार बढ़ रहा है, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है. साथ ही प्रखंड स्तर पर खेल स्टेडियम एवं डे बोर्डिंग सेंटर निर्माण की प्रक्रिया भी तेज गति से आगे बढ़ रही है. मौके पर अवधेश सिंह चेरो, मुखिया विपिन बिहारी सिंह, यूथ कांग्रेस के नेता विजय बहादुर सिंह, मो नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, कुलेश्वर सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel