22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो राजस्व कर्मचारियों के भरोसे बरवाडीह अंचल कार्यालय

बरवाडीह अंचल में राजस्व कर्मचारियों की भारी कमी है. अंचल में पदस्थापित दो राजस्व कर्मचारियों के भरोसे प्रखंड के 15 पंचायतों का कार्य चल रहा है.

बरवाडीह. बरवाडीह अंचल में राजस्व कर्मचारियों की भारी कमी है. अंचल में पदस्थापित दो राजस्व कर्मचारियों के भरोसे प्रखंड के 15 पंचायतों का कार्य चल रहा है. दो में से एक एक राजस्व कर्मचारी को सीआइ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कर्मियों की कमी के कारण लोगों को कई हफ्तों तक राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. सीआइ का पदस्थापन नहीं होने से कार्यालय अधिकांश समय बंद ही रहता है. बताया जाता है कि अंचल में 10 राजस्व कर्मचारियों का पद सृजित है, जिनमें दो ही कार्यरत हैं. एक कर्मचारी को छह और दूसरे को नौ राजस्व पंचायत की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रखंड के 15 पंचायतों में 81 राजस्व गांव है. पांच वर्षों से अधिक समय से अमीन का पद रिक्त: अंचल में एक भी सरकारी अमीन नहीं है. बरवाडीह अंचल में पांच वर्षों से अधिक समय से सरकारी अमीन का पद रिक्त है. सरकारी अमीन नहीं रहने के कारण संविदा में प्रतिनियुक्त निजी अमीन के भरोसे जमीन की मापी से लेकर सारा कार्य कराया जा रहा है. इससे जमीन की मापी समेत कई कार्यों में जमीन मालिकों को परेशानी हो रही है. क्या कहते हैं अधिकारी: इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी, अमीन व अन्य कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन से कई बार पत्राचार किया गया है. सृजित पदों के अनुरूप दो राजस्व कर्मचारी एवं दो सहायक के सहारे अंचल का कार्य संचालित कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel