महुआडांड़. धूम्रपान निषेध दिवस पर बुधवार को संत जेवियर्स महाविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस वर्ष के धूम्रपान निषेध दिवस के लिए थीम क्विट एंड विन है, जिसका उद्देश्य व्यक्तियों को धूम्रपान छोड़ने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर एम के जोश ने अपने संदेश में कहा कि धूम्रपान मुक्त जीवन व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक विकास के लिए ही नहीं बल्कि उनके जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है. सहायक प्रोफेसर मनीषा बाखला ने एक संक्षिप्त परिचय के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रो मनीषा बाखला ने धूम्रपान निषेध दिवस के महत्व को उजागर किया. उन्होंने समझाया कि धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह वैश्विक घटना प्रतिवर्ष देखी जाती है, जो फेफड़े के कैंसर, हृदय रोग और श्वसन जैसी बीमारियों को रोके जाने हेतु आवश्यक व अनिवार्य है. इसके बाद रैली निकाली गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के यूथ रेडक्रॉस के समन्वयक शालिनी बारा और एनएसएस सेल के समन्वयक मैक्सेंटियस कुजूर, इको क्लब के समन्वयक शेफाली प्रकाश, सहायक प्रोफेसर शशि शेखर, मनीषा, अंशु अंकिता तथा कई प्रोफेसरों का विशेष योगदान रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है