10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता ही एड्स से बचाव : शिवम

जागरूकता ही एड्स से बचाव : शिवम

महुआडांड़़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के सचिव शिवम चौरसिया के निर्देश पर कानूनी सहायता केंद्र के तत्वावधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांसकरचा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद ने एड्स रोग की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी तक एड्स रोग लाइलाज है. यह मानव प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाओं को संक्रमित और नष्ट कर देता है. इस कारण मानव का अन्य बीमारियों से लड़ना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि एड्स के प्रमुख लक्षणों में वजन कम होना, थकान, बुखार और अन्य बीमारियों का बढ़ना शामिल है. श्री प्रसाद ने कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव का उपाय है. उन्होंने असुरक्षित यौन संबंध से बचने की सलाह दी. श्री प्रसाद ने कहा कि एड्स के रोगी को भी समाज में जीने का अधिकार है. उसके साथ तिरस्कार नहीं बल्कि मानवीय व्यवहार करना चाहिए. पीएलवी प्रसाद ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली कई सुविधाओं की भी जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने घरेलू हिंसा, बाल श्रम, बाल विवाह, दहेज व डायन-बिसाही प्रतिषेध कानूनों की जानकारी दी. मौके पर विद्यालय की प्रभारी ललिता कुमारी, देवाशीष लकड़ा, प्रीतम तिर्की, सेलेस्टीन लकड़ा, सुषमा मिंज, सिलास टोप्पो, मिलयानुस टोप्पो, अशोक कुमार सैनी तथा मीनू कुजूर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel