9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्च अभियान के दौरान 100 आइइडी, दो राइफल मिली

माओवादियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता : एसपी लातेहार/गारू : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दो सितंबर को गारु थाना क्षेत्र के जयगीर जंगल में माओवादी दस्ता सुधाकरण के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 100 आइइडी, दो राइफल, कोरके तार, प्रिंटर, मोबाइल फोन, […]

माओवादियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता : एसपी

लातेहार/गारू : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दो सितंबर को गारु थाना क्षेत्र के जयगीर जंगल में माओवादी दस्ता सुधाकरण के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 100 आइइडी, दो राइफल, कोरके तार, प्रिंटर, मोबाइल फोन, जेनरेटर एवं खाने पीने का सामान बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने वहां माओवादियों द्वारा मीटिंग एवं ठहरने के लिए लगाये गये टेंट को भी ध्वस्त कर दिया है.

श्री बिरथरे ने बताया कि जयगीर जंगल को पार करते हुए पुलिस पहाड़ पर चढ़ी वहां सुधाकर की टीम को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. इस अभियान में कोबरा, 209, 203 और 202, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ के 214 वीं व 11 वीं बटालियन के जवान शामिल थे.

श्री बिरथरे ने बताया कि माओवादी बुद्धेश्वर की यहां आने की सूचना मिली थी. उसी सूचना पर पुलिस जयगीर जंगल एवं आसपास के क्षेत्र में छापामारी कर रही थी. इस दौरान सुधाकरण का दस्ता वहां मिल गया. सुधाकरण के साथ माओवादी छोटू खरवार, नकुल यादव व बलराम भी शामिल थे.

माओवादी क्षेत्र के भौगोलिक बनावट एवं जंगल का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. प्रेस वार्ता में कोबरा 209 बटालियन के कमांडेंट कमलेश सिंह, एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी सूरज सिंह फोगाड़, डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार व प्रवीण कुमार हू्डा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें