बरवाडीह : नशा उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड के खुरा मध्य विद्यालय परिसर में नशा उन्मूलन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ मुरारी झा उपस्थित थे.
कार्यक्रम में नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा तथा नशा उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे विधिक सेवा की विशेष जानकारी दी गयी. मौके पर मुरारी झा ने नशे की लत को सभी समुदाय के लिए हानिकारक बताते हुए इससे बचने का आग्रह किया. उन्होंने नशे की लत से युवा पीढ़ियों को होने वाले नुकसान व बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रहरी संस्थान के जिला समन्वयक विवेक कुमार ने कहा कि नशा उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम में मीना कुमारी, बालेश्वर राम, सबिता कुमारी, शंभु राम, सुनिता कुजूर, जयंती कुमारी, देवधारी राम समेत गांव के कई लोग उपस्थित थे.