बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे डिपो के रनिंग कर्मचारियों ने ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर सचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों के विरोध में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. वेतन विसंगतियों के विरोध में बरवाडीह रेलवे डिपो के सभी चालक, सहायक चालक व रेलवे गार्ड ने एटीपी स्कूल परिसर से एक जुलूस निकाला.
जुलूस में शामिल कर्मचारी रेल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए रेलवे परिसर का भ्रमण किया. जुलूस में शामिल रेल कर्मचारी बरवाडीह रेलवे डिपो में पानी, बिजली व क्वार्टर की भी मांग कर रहे थे. इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पंकज कुमार ने कहा कि भारत सरकार के गजट पत्र में रनिंग कर्मचारियों का वेतन वर्तमान बेसिक से 3.01 गुणा की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है.
रनिंग स्टाफ की बेसिक में 2.44 गुणा की बढ़ोतरी की गयी है, जिसका रनिंग स्टाफ एसोसिएशन विरोध करता है. मौके पर आरआर प्रजापति, बीके वर्मा, विकास कुमार, रंजीत कुमार, रिशु राज, उपेंद्र पाल, एके सिन्हा समेत कई रेलवे चालक, गार्ड उपस्थित थे.