महुआडांड़ (लातेहार) : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महुआडांड़ थाना के तत्वावधान में तीन दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उदघाटन जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर एवं एसडीपीअो ओम प्रकाश तिवारी ने किया.
प्रथम मैच हामी पंचायत एवं अक्सी पंचायत के बीच के बीच खेला गया, जिसमें हामी पंचायत की टीम दो-एक से विजयी हुआ. वहीं दूसरा मैच महुआडांड़ पंचायत एवं आवासीय विद्यालय महुआडांड़ के बीच खेला गया . इसमें महुआडांड़ पंचायत की टीम 0-2 से विजयी रही और सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया. दोनों गोल शहीद अख्तर ने किया. शनिवार को प्रथम पाली में चटकपुर बनाम चंपा पंचायत के बीच खेला जायेगा व दूसरी पाली में दोनों विजयी टीम महुआडांड़ पंचायत व हामी पंचायत के टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. मैच को सफल बनाने में रेफरी तबरेज खान, रामचल उरांव, अमरिका लोहरा, शहादत अली (लक्की सर), वसीम अख्तर (सोनू) का काफी योगदान रहा. इस टूनार्मेंट में आठ टीमों ने भाग लिया है. सभी टीमों के प्रशासन की अोर से जूता, जर्सी व फुटबॉल दिया गया है.
वहीं थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि इस नॉकआउट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा एवं विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर विधायक सह सांसद प्रतिनिधि संजय जायसवाल, फादर दिलीप, भानू प्रसाद, फहीम खान, सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार सिंह व थाना के सअनि जसीमुद्दीन खान, घनश्याम उरांव, जेम्स कुजूर, उदय नारायण सिंह समेत महुआडांड़ थाना के जवान व सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.