Advertisement
बरवाडीह में मध्याह्न भोजन का चावल बेचते प्राचार्य गिरफ्तार
पोखरी कला उर्दू मवि का प्रधानाध्यापक है चुनेश्वर 10 क्विटंल चावल भी जब्त टेंपो चालक फरार बरवाडीह (लातेहार) : लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में मध्याह्न भोजन का चावल बेचते पोखरी कला उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चुनेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि टेंपो चालक सह मालिक छोटेलाल फरार हो […]
पोखरी कला उर्दू मवि का प्रधानाध्यापक है चुनेश्वर
10 क्विटंल चावल भी जब्त टेंपो चालक फरार
बरवाडीह (लातेहार) : लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में मध्याह्न भोजन का चावल बेचते पोखरी कला उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चुनेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि टेंपो चालक सह मालिक छोटेलाल फरार हो गया है. बरवाडीह इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की बरवाडीह बाजार में मध्याह्न भोजन का चावल बेचा जा रहा है.
घर से छह बोरा चावल बरामद : सूचना मिलने पर वह सीओ राकेश सहाय, बीइइओ कमलेश सिंह के साथ वहां पहुंचे, जहां टेंपो से चावल उतार कर रखा गया था. अधिकारियों ने देखा की छोटेलाल के घर में उसके टेंपो से उतार कर छह बोरा चावल रखा गया है.
पुलिस अधिकारी को देखते ही टेंपो चालक सह मालिक छोटेलाल फरार हो गया. अधिकारियों ने घर से चावल बरामद कर लिया, जबकि टेंपो में लदे 10 क्विटंल चावल को भी जब्त कर लिया है. अधिकारियों ने उर्दू विद्यालय के प्रधानाध्यापक चुनेश्वर सिंह को बुलाकर इस संबंध में पूछताछ की. सही जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
एफसीआई गोदाम से मिला था चावल : अधिकारियों ने कहा कि बरवाडीह एफसीआई गोदाम से चावल निकाल कर प्राचार्य चुनेश्वर विद्यालय नहीं ले जा कर छोटेलाल के माध्यम से बाजार में बेच रहा था .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement