Advertisement
आदिम जनजाति के चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया
गुरुकुल भेजे जायेंगे सभी बच्चे होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी चंदवा : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल के निर्देश पर सोमवार की शाम बाल श्रमिकों को मुक्त कराने लेकर सीओ रवीश राज सिंह के नेतृत्व में रेसक्यू टीम ने चंदवा के होटलों में छापामारी की. इस दौरान इंदिरा गांधी चौक स्थित मुस्कान रेस्टोरेंट से चार […]
गुरुकुल भेजे जायेंगे सभी बच्चे
होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी
चंदवा : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल के निर्देश पर सोमवार की शाम बाल श्रमिकों को मुक्त कराने लेकर सीओ रवीश राज सिंह के नेतृत्व में रेसक्यू टीम ने चंदवा के होटलों में छापामारी की. इस दौरान इंदिरा गांधी चौक स्थित मुस्कान रेस्टोरेंट से चार आदिम जनजाति के बाल श्रमिक मुक्त कराये गये.
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद ने चारों बालकों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की. बच्चों की पहचान चतरा में प्रतापपुर निवासी भुटन परहिया (16 वर्ष) पिता संतोष परहिया, संतोष परहिया (10 वर्ष) पिता सुखदेव परहिया, बीरेंद्र परहिया (10 वर्ष) पिता जगेश्वर परहिया, संदीप परहिया (08 वर्ष) पिता दिनेश परहिया के रूप में हुई.
सीओ श्री सिंह ने बताया कि सभी बच्चों को लातेहार स्थित गुरुकुल ले जाया जायेगा. यहां उसके रहने व पढ़ने की व्यवस्था की जायेगी. बाल मजदूरी के आरोप में होटल संचालक पर मामला दर्ज कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि पूर्व में भी श्रम पदाधिकारी ने इस रेस्टोरेंट से बाल श्रमिक पकड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement