विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक
लातेहार : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत जिले में रोड शो का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में रोड शो का प्रारंभ समाहरणालय परिसर से हुआ, जो शहर के मुख्य पथ से होते हुए कारगिल पार्क तक पहुंचा. इसके बाद पुन: समाहरणालय पहुंचा. रोड शो में विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने हाथों में तख्ती लेकर छह से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल भेजने की अपील अभिभावकों से की.
रोड शो में जिला कल्याण पदाधिकारी आरसी मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा, अंचलाधिकारी ललन कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार मल्लिक व रोज मिंज, सुरेंद्र भगत, मार्सेला टोप्पो, मंजू मड़की आदि उपस्थित थे. जिला शिक्षा अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि पूरे जिले में 30 अप्रैल तक विद्यालय चलें चलायें अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में छह से 14 वर्ष के वैसे बच्चे जो विद्यालय नहीं जाते हैं, उन्हें विद्यालय से जोड़ना है.