बालूमाथ. प्रखंड के शेरेगड़ा गांव में सोमवार को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की पहल पर 24 कुंडीय शक्तिवर्धन गायत्री महायज्ञ सह पुस्तक मेला का आयोजन कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. कलशयात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर बाजारटांड़, देवी मंडप, महावीर मंदिर, सुड़ी टोला होते हुए चेटर नदी तक गयी. यहां पंडित कृष्णकांत गुप्ता व सविता साहू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरा. यात्रा पुन: यज्ञ मंडप पहुंची. कलशयात्रा में शामिल लोग गायत्री माता की जय..हर-हर महादेव..जयश्री राम के जयकारे लगा रहे थे. यज्ञ मंडप में कलश की पूजा-अर्चना कर यज्ञ मंडप में रखा गया. शक्तिपीठ के कृष्णकांत गुप्ता ने बताया कि यह महायज्ञ 10 से 13 मार्च तक चलेगा. इसमें गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार, गायत्री शक्तिपीठ डकरा व गायत्री शक्तिपीठ चंदवा समेत अन्य जगह के श्रद्धालु भाग लेंगे. प्रतिदिन यज्ञ मंडप की पूजा-अर्चना, यज्ञ मंडप की फेरी व संध्या में हरिद्वार के आये विद्वानों की ओर से प्रवचन व भंडारा समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदवा शक्तिपीठ की सबीता साहू, जूली देवी, कलावती देवी, शेरेगड़ा के रंजीत यादव, चंद्रमोहन यादव, संदीप गुप्ता, ईश्वरलाल, रवींद्र ठाकुर, तुलसी यादव, बोधन राणा, महानंद कुशवाहा, प्रेम शर्मा, संतोष सिन्हा, सुनील यादव, गौरी यादव, मुकेश यादव समेत अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

