लातेहार : जिले में अवैध बालू उठाव को रोकने एवं विकास योजनाओं में बालू की कमी नहीं होने देने को लेकर एसडीओ सागर कुमार तथा डीएमओ आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से बैठक कर रणनीति बनायी. इसमें एसडीओ ने कहा कि जिले के किसी भी बालू घाट पर अवैध बालू का उठाव नहीं होना चाहिए.
वहीं बालू उठाव के एवज में अधिक पैसे लिये जा रहें हैं तो वैसे लोगों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जिले के 36 बालू घाट जो वन कैटोगरी के हैं जिसका संचालन मुखिया द्वारा किया जाता है ऐसे सभी मुखिया को अपने-अपने बालू घाट पर विकास योजनाओं में लगने वाले बालू को सरकार द्वारा निर्धारित एक सौ रुपये में देना सुनिश्चित करने की बात कही.
डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि जिले के कुल 36 बालू घाट को खनन पट्टा की परिधि से पूर्णतः बाहर रखा गया है. ऐसे बालू घाटों से बालू का उपयोग निजी, गैर व्यावसायिक, सामुदायिक उद्देश्य जो सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जायेगा.