बरवाडीह : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के बरवाडीह रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह एक मालगाड़ी की तीन बोगी बेपटरी हो गयी. हालांकि मालगाड़ी के बोगी के बेपटरी होने से किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं चालक की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की […]
बरवाडीह : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के बरवाडीह रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह एक मालगाड़ी की तीन बोगी बेपटरी हो गयी. हालांकि मालगाड़ी के बोगी के बेपटरी होने से किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं चालक की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह चार बजे बरवाडीह रेलवे स्टेशन से दानापुर लोको नंबर 27 342 लाइन नंबर 1 बी से सीमेंट से भरा हुआ मालगाड़ी को लेकर चालक राकेश कुमार निकल रहे थे, तभी मालगाड़ी का इंजन बरवाडीह से खुलने के बाद पश्चिमी केबिन से गुजर गयी. मालगाड़ी का इंजन गुजरने के बाद बाकी बोगी रनिंग रूम के पास से गुजर रही थी, लेकिन रेल पटरी ठंड के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसके चलते मालगाड़ी के तीन बोगी बेपटरी हो गयी.
बोगी के बेपटरी होने की भनक चालक राकेश कुमार को हो गयी, जिसके बाद तत्काल उन्होंने मालगाड़ी रोक दी. मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना पर तत्काल बरवाडीह स्टेशन मास्टर एके द्विवेदी व आरपीएफ को इंस्पेक्टर दुघर्टना स्थल पहुंचे. दुघर्टना के बाद राहत ट्रेन (ए आर टी )व राहत रेल कर्मियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मालगाड़ी की बोगी को हटाने व क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने में जुट गए. इस घटना में रेल यातायात पर कोई असर नही हुआ. सभी रेल गाड़ियों को परिचालन सामान्य है.