चंदवा : इंदिरा गांधी चौक स्थित पेंशनर समाज भवन परिसर में बुधवार को पेंशनरों की बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता राघव तिवारी ने की. संचालन कृष्णा महतो कर रहे थे.
बैठक में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाने पर चर्चा की गयी. इसके लिये पूरे परिसर की साफ-सफाई, ध्वजारोहण व प्रसाद वितरण पर भी विचार-विमर्श किया गया. लोगों ने कहा कि इन दिनों पूरा परिसर गैराज के रूप में तब्दील हो गया है. वाहनों की मरम्मत व वाहन पार्किंग के रूप में कार्यालय के सामने का खाली स्थान उपयोग में लाया जा रहा है. बार-बार समझाने के बाद भी वाहन चालक व अन्य लोग नहीं मानते हैं.
समाज के लोगों ने पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार पांडेय से इस दिशा में सार्थक पहल की मांग की है. सर्वसम्मति से सुबह 9:45 बजे झंडोत्तोलन पर सहमति बनी. मौके पर कामेश्वर प्रसाद, इलियस मिंज, महेश प्रजापति, कैलाश प्रसाद, अगाथा सुरीन, धनेश्वर सिंह, अनिमा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.