28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बीडीओ से स्पष्टीकरण

शौचालय निर्माण के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर की गयी कार्रवाई कार्य की गति देख जतायी नाराजगी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य की गति तेज करने का दिया निर्देश लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन व प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने […]

शौचालय निर्माण के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर की गयी कार्रवाई

कार्य की गति देख जतायी नाराजगी
आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य की गति तेज करने का दिया निर्देश
लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन व प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने बारी-बारी से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय निर्माण व प्रधानमंत्री आवास निर्माण ग्रामीण की प्रखंडवार समीक्षा की. समीक्षा में कार्य की गति देख उपायुक्त ने नाराजगी जतायी.
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन से बन रहे शौचालय निर्माण कार्य की जानकारी ली, जिसमें पाया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कार्य तो पूर्ण करा लिये गये है. लेकिन अब तक शौचालय निर्माण कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है.
इस मामले में डीसी ने लातेहार, चंदवा, बारियातू, बालूमाथ, गारू, बरवाडीह, मनिका व महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार लगायी. इसके बाद स्पष्टीकरण मांगते हुए तीन दिन के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) जमा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि एक भी घर शौचालय विहीन नहीं हो. दो दिनों के अंदर सर्वे कर रिपोर्ट सौंपे. जिनके घर में शौचालय नहीं है, वैसे घर में तत्काल शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान करें.
उपायुक्त ने कहा कि विकास से संबंधित जो भी बैठक आयोजित होती हैं. उसमें सभी पदाधिकारी व कर्मी निर्धारित समय से पूर्व बैठक में पहुंचे, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा, आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला कल्याण पदाधिकारी बी पंडित, एसबीएम के नोडल पदाधिकारी गोविंद रत्नाकर, एसबीएम के जिला समन्वयक शिव कुमार यादव, दीपक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें