28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षक व सेविकाओं के लंबित मानदेय भुगतान की प्रक्रिया तेज

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रेस हुए अधिकारी लातेहार : जिले में कार्यरत पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की लंबित मानदेय भुगतान कि प्रक्रिया में शिक्षा विभाग व जिला समाज कल्याण विभाग सक्रिय हो गया है. ज्ञात हो कि राज्य में नये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक […]

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रेस हुए अधिकारी

लातेहार : जिले में कार्यरत पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की लंबित मानदेय भुगतान कि प्रक्रिया में शिक्षा विभाग व जिला समाज कल्याण विभाग सक्रिय हो गया है.
ज्ञात हो कि राज्य में नये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में राज्य के सभी पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की लंबित मानदेय भुगतान का आदेश राज्य के अधिकारियों को दिया था. इस आदेश के आलोक में जिले के सभी 1589 पारा शिक्षक और 953 आंगनबाड़ी सेविका व 943 सहायिकाओं का मानदेय भुगतान संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
शिक्षा विभाग के एडीपीओ शिव कुमार मल्लिक ने बताया कि सितंबर से जिले के पारा शिक्षकों का भुगतान से लंबित था. राज्य परियोजना द्वारा मिले आदेश के आलोक में दिसंबर तक जिले के सभी पारा शिक्षकों की उपस्थिति बना कर राज्य परियोजना कार्यालय को भेज दिया गया है.
वहीं समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति सिन्हा ने बताया कि जिले में 962 आंगनबाड़ी केंद्र है, जिसमें 953 सेविका व 943 सहायिका कार्यरत हैं. सभी को अतिरिक्त मानदेय मिलता है, जिसके लिए जिला कोषागार को लंबित भुगतान के लिए भेज दिया है. अक्तूबर तक मानदेय भुगतान के पहले ही कोषागार को भेजा जा चुका है. दिसंबर तक मानदेय भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, जिसे एक से दो दिन में कोषागार भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें