लातेहार : जिले में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षात्मक बैठक जिला शिक्षा अधीक्षक छठु विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नवंबर में संचालित विद्यालयों में मध्याह्न भोजना योजना की जानकारी सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से ली गयी. डीएसइ श्री सिंह ने बैठक में कहा कि किसी भी हालत में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद नहीं होनी चाहिए. मध्याह्न भोजन योजना बंद होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना बनाने के लिए जलावन की व्यवस्था नहीं होने पर एलपीजी कनेक्शन ले कर मध्याह्न भोजन संचालित किया जाये. इसके अलावा विद्यालय में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, उनकी उपस्थिति बढ़ाने एवं अभिभावकों के साथ समय समय पर बैठक करने एवं रसोई घर के दीवार पर मेन्यू चार्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना से संचालित सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सरस्वती वाहिनी समिति की महिलाओं के साथ संयुक्त बैठक कर प्रति माह खर्च की गयी राशि का ब्योरा मुख्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया. बैठक में चिकित्सक डॉ एसके सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति लता आदिउपस्थित थे.