बरवाडीह : प्रखंड के कोयल नदी के तट पर मंगरा पाट का श्मशान व छठ घाट जाने वाले रास्ते पर कब्जा करने की शिकायत लोगों ने अंचलाधिकारी नित निखिल सुरीन से की है. मंगरा पंचायत के मुखिया आशा देवी, बूटन सिंह, राजकुमार सिंह, रतन सिंह, ददन सिंह, उदेश्वर सिंह, राधिका सिंह, सतीश सिंह, महेंद्र सिंह, विवेक सिंह, मुकेश सिंह व कुंदन सिंह समेत 100 से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचलाधिकारी को सौंपा है.
इस संबंध में मंगरा पंचायत के मुखिया आशा देवी ने बताया कि कोयल नदी किनारे गैर मजरूआ आम रास्ता वर्षों से था. लेकिन गांव के कृष्णा यादव द्वारा जबरन रास्ता को बंद किया जा रहा है. आम रास्ता को जेसीबी खुदाई कर समतल कर दिया गया है और व्यक्तिगत कब्जा जमाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया है.