लातेहार : विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. शायद ही शहर का ऐसा कोई चौक चौराहा था जहां जाम नहीं लगा था. शहर के बाइपास चौक की हालत सबसे ज्यादा खराब थी.
ज्ञात हो कि इस रास्ते से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम का नामांकन जुलूस निकाला गया था और उनके जुलूस में दर्जनों वाहन शामिल थे. बाइपास चौक से चार रास्ते निकलते हैं. इसी रास्ते से रांची और मेदिनीनगर के लिए यात्री बस और भारी वाहन चलते हैं इस कारण बाइपास चौक हमेशा अति व्यस्त रहता है. ऐसे में इस रास्ते से नामांकन जुलूस जाने से यहां घंटों जाम लग गया.
जाम की सूचना मिलने पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र राम यहां पहुंचे. उन्हें स्वयं यातायात व्यवस्थित करते देखा गया. इसके अलावा मेन रोड में धर्मपुर के पास काफी देर तक जाम लगा रहा. यहां शहरी जलापूर्ति योजना के लिए पाइप लाइन बिछायी गयी है. जिस कारण यहां सड़क संकीर्ण हो गयी. इसी रास्ते से सभी नामांकन जुलूस जाने के कारण यहां हमेशा जाम रहा. समाहरणालय मोड़ के पास भी जाम लगा रहा.
शहर के जुबली चौक से चंदनडीह रोड तक सड़क में वाहनों की कतार लगी थी. स्कूली वाहन एवं एंबुलेंस को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस के जवानों को यातायात दुरुस्त करते देखा गया, लेकिन अमवाटीकर मोड़ व शहीद चौक आदि जगहों पर पुलिस के जवान नहीं रहने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.