हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा
चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड स्थित टोरी जंक्शन परिसर में सोमवार की देर रात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. शव के पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान रांची जिला अंतर्गत चुटिया निवासी नीरज कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब दस बजे टोरी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस (13025) पहुंची थी. इसी ट्रेन में चढ़ने के क्रम में नीरज ट्रेन के नीचे गिर गया. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की कट कर मौत हो गयी.
उसका सिर धड़ से अलग हो गया. मृतक के पास मिले दस्तावेज के अनुसार नीरज यूनियन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था. वह मुंबई में कार्यरत था. घटना की सूचना के बाद मंगलवार की सुबह जीआरपी टोरी रेलवे स्टेशन पहुंची. शव को अंत्यपरीक्षण हेतु ले गये. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.