Advertisement
झारखंड में सपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी : मुमताज
सपा का प्रमंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बेतला : समाजवादी पार्टी का प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन एनआइसी बेतला में किया गया. मुख्य अतिथि रूप में प्रदेश महासचिव मुमताज अली शामिल थे. मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. भय, भूख व भ्रष्टाचार का चारों ओर बोलबाला है. […]
सपा का प्रमंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
बेतला : समाजवादी पार्टी का प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन एनआइसी बेतला में किया गया. मुख्य अतिथि रूप में प्रदेश महासचिव मुमताज अली शामिल थे. मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. भय, भूख व भ्रष्टाचार का चारों ओर बोलबाला है.
विकास के मामले में देश को पीछे धकेल दिया गया है. झारखंड की स्थिति तो और बदतर है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता झूठे वादे करनेवाले लोगों को सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में सपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पलामू प्रमंडल में छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पूर्व परिसर से रैली निकाली गयी. कार्यक्रम में मनिका के सपा प्रत्याशी विक्टर केरकेट्टा ने कहा कि जनता आज स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रही है. जनता बदलाव के लिए अपना मूड बना चुकी है. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलीजान अंसारी ने की. मौके पर धनंजय सिंह, रमेश प्रसाद गुप्ता, नवीन कुमार समेत मनिका, लातेहार व छतरपुर विधानसभा के सपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement