लातेहार : जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे का स्थानांतरण लोहरदगा हो गया है. स्थानांतरण होने के बाद आइटीडीए विभाग ने समारोह आयोजित कर में उनकी विदाई की. आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा व कर्मियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. मौके पर नव पदस्थापित कल्याण पदाधिकारी विष्णु प्रसाद पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे.
निदेशक ने कहा कि विदायी का क्षण काफी दुखदायी होता है. कहा कि श्री चौबे का कार्यकाल लातेहार में बहुत सराहनीय रहा. नि:वर्तमान जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापना व स्थानांतरण एक प्रक्रिया है. लातेहार में कार्य करने के दौरान वरीय अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग मिला. मौके पर लव कुमार, मनोज कुमार शाह, राम बहादुर दुबे, अविनाश कुमार, दीपक विश्वकर्मा मौजूद थे. इधर, नव पदस्थापित जिला कल्याण पदाधिकारी विष्णु कुमार पंडित ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने नि:वर्तमान जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे से पदभार लिया.