लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने बुधवार को बैठक कर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक छठु विजय सिंह से विद्यालयों में संचालित योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने सरकार द्वारा छात्रों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ छात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन, ई-विद्यावाहिनी, इंटर व मैट्रिक परीक्षा, राइट टू एजुकेशन व छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए और न ही कोई छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होना चाहिए. मौके पर समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार मल्लिक व सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रोज मिंज आदि उपस्थित थे.