20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी

लातेहार : 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस के प्रति जागरूकता लाने को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा कारगिल पार्क से प्रारंभ हुई जिसमें उपायुक्त राजीव कुमार समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न संस्थान के सदस्य एवं आम नागरिक शामिल हुए. पदयात्रा जिला […]

लातेहार : 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस के प्रति जागरूकता लाने को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा कारगिल पार्क से प्रारंभ हुई जिसमें उपायुक्त राजीव कुमार समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न संस्थान के सदस्य एवं आम नागरिक शामिल हुए.

पदयात्रा जिला मुख्यालय का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंची, जहां उपायुक्त राजीव कुमार ने जीवन में योग के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि योग जीवन को निरोग करेगा. योग ऐसी विद्या है जिससे मनुष्य अपने अच्छे स्वास्थ्य का निर्माण कर सकता है. उन्होंने जिलेवासियों से 21 जून को योग कर निरोग रहने की अपील की.

17 से 20 तक होगा योगाभ्यास : विश्व योग दिवस को लेकर 17 से 20 जून तक जिला खेल स्टेडियम में योगाभ्यास कराया जायेगा. उपायुक्त राजीव कुमार ने नगरवासियों से योगाभ्यास कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है. पदयात्रा में सीएस डॉ एसपी शर्मा, आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, नगर पंचायत पदाधिकारी अरूण भारती, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, योग शिक्षक बलिराम सिंह, प्रेमचंद्र पांडेय, मुकेश पांडेय, गणेश उपाध्याय, वीरेंद्र प्रसाद, आशीष पांडेय, रानी कुमारी, अंकित पांडेय, चंद्रेश प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
मनिका में रन फॉर योगा का आयोजन : मनिका. योग दिवस को लेकर प्रखंड में भी लोगों को जागरूक करने के लिए रन फॉर योगा का आयोजन किया गया. प्रखंड मुख्यालय में सीओ सह बीडीओ नंदकुमार राम के नेतृत्व में रन फॉर योगा का आयोजन किया गया. रन फॉर योगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय से प्रारंभ हुआ, जिसमें अंचल कर्मियों के साथ पुलिस के जवान और स्थानीय लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें