23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़टंगवा घाटी में बस पलटी 11 यात्री घायल, दो रेफर

चंदवा : चंदवा थाना क्षेत्र के लोहरदगा शंखनदी -लुकुईया वाया चांपी मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह डेढ़टंगवा घाटी के एक तीखे मोड़ पर रायगढ़ (ओड़िशा) से गया (बिहार) जा रही बदन नामक यात्री बस पलट गयी. इस हादसे में 11 यात्री घायल हो गये, जिसमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें […]

चंदवा : चंदवा थाना क्षेत्र के लोहरदगा शंखनदी -लुकुईया वाया चांपी मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह डेढ़टंगवा घाटी के एक तीखे मोड़ पर रायगढ़ (ओड़िशा) से गया (बिहार) जा रही बदन नामक यात्री बस पलट गयी. इस हादसे में 11 यात्री घायल हो गये, जिसमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. गनीमत यह रही कि बस घाटी में गिरने से बच गयी. बस यदि एक पलटी और खा जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बदन नामक बस रायगढ़ से गया जा रही थी. गुरुवार की अहले सुबह बस डेढ़टंगवा घाटी में पलट गयी . इस घटना में शारदा देवी, दीपा कुमारी (दोनों मां-बेटी सिलगांई चान्हो), ललिता देवी, शिवम कुमार, जेबा परवीन (तीनों चतरा), तुलसी राणा (गोड़गोंवा), तबरेज आलम (मसियातु), पंकज सिंह (दिल्ली), नीलकमल तिवारी (चांपी, कुड़ू) समेत कई अन्य यात्री घायल हो गये . घायलों में शारदा देवी तथा दीपा कुमारी को ज्यादा चोट आयी है. शारदा देवी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. शारदा देवी तथा दीपा को रांची रेफर किया गया है.
चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची तथा पलटे हुए यात्री वाहन को क्रेन की मदद से सीधा करते हुए चंदवा थाना ले गयी. विदित हो कि चंदवा थाना क्षेत्र के शंखनदी – लुकुईया मुख्य पथ पर स्थित डेढ़टंगवा घाटी सड़क हादसों की घाटी बनकर रह गयी है. पिछले पांच माह में आधा दर्जन सड़क हादसों में दो की मौत हो चुकी है तथा दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें