लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के चामा नेहारी गांव में मनरेगा के तहत खोदे जा रहे कूप की मिट्टी धंसने से तीन मजदूरों की दब कर मौत हो गयी. घटना शनिवार की शाम करीब चार बजे की है.
जानकारी के अनुसार, मनिका के बरवैया पंचायत के चामा नेहारी गांव में पूरन सिंह का कूप का निर्माण हो रहा था. कूप की खुदाई में आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. अचानक मिट्टी धंस गयी, जिससे जसवंत सिंह, दामोदर उरांव तथा नंददेव सिंह दब गये. सभी मजदूर चामा गांव के बताये जाते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद बरवाडीह एसडीपीओ अमरनाथ, मनिका बीडीओ नंद कुमार राम, मुखिया राजेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और मिट्टी में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जाने लगा. देर शाम तक शव नहीं निकाले जा सके थे.