लातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र के करमाही गांव की आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने दो आरोपी अकबर अंसारी व अख्तर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि 28 अप्रैल की शाम अकबर अंसारी और उसका दोस्त अख्तर अंसारी डुड़ंगी पुल के पास से युवती को जबरन बाइक पर बैठा कर तुलबुल डैम ले गये. इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती की शोर सुन कर ग्रामीण रामदेव सिंह वहां पहुंच गये. उन्होंने जब कुकृत्य का विरोध किया तो दोनों युवक मारपीट पर उतारू हो गये.
रामदेव ने ग्रामीणों को फोन कर घटनास्थल पर बुला लिया. लोगों को देख दोनों आरोपी वहां से भाग निकले. रामदेव सिंह ने युवती को रात में अपने घर में रखा. 29 अप्रैल की सुबह वह जब वोट देने गये तो उक्त दोनों आरोपी उनके घर में घुस युवती को उठा ले गये. रामदेव ने पुलिस को पूरी बात बतायी. शाम छह बजे दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.