लातेहार : लोकसभा चुनाव में लातेहार जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 62.34 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. मतदान का प्रतिशत शुरुआती दो घंटे में काफी धीमा रहा. प्रात: सात से नौ बजे तक जिले में कुल दस प्रतिशत ही मतदान किया गया. जैसे जैसे दिन चढ़ता गया मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. मतदान की समाप्ति के बाद उपायुक्त राजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से जानकारी दी.
उपायुक्त श्री कुमार एवं उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी मतदाताओं को बधाई दी. उपायुक्त ने कहा कि दुरूह क्षेत्र होने के बाद भी लात, करमडीह व बारेसाढ़ जैसे मतदान केंद्रों में लोगों में जम कर वोटिंग की. पिछले लोकसभा चुनाव में 56 प्रतिशत मतदान पूरे जिले में संपन्न हुआ था, लेकिन इस बार जिला प्रशासन एवं आम लोगों की जागरूकता के कारण मतदान का प्रतिशत 62.34 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि जिले के मनिका विधानसभा में 61.20 एवं लातेहार विधानसभा में मतदान का प्रतिशत 63.58 रहा.
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया. पूरे जिले में 1533 दिव्यांग मतदाताओं में 833 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि उपायुक्त ने इस बात को स्वीकार किया कि जिले में कई मतदान केंद्रों में इवीएम मशीन खराब रहने के कारण देर से मतदान कार्य प्रारंभ हुआ.
उन्होंने बताया कि मतदान के बाद सभी मतदान कर्मियों को सुरक्षित कलस्टर लाया जा रहा है. मंगलवार को सभी इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में बनाये गये वज्रगृह में लाया जायेगा. इसके बाद वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को चतरा भेजा जायेगा. इसके लिए अलग से मतदान कर्मियों को लगाया गया है.
समाचार लिखे जाने तक लातेहार प्रखंड क्षेत्र के मनिका विधानसभा क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र संख्या 179 डुड़गी कला एवं 119 मतनाग स्थित मतदान केंद्र में मतदान का कार्य जारी था. जिले के गारू व महुआडांड़ क्षेत्रों में विगत कई दिनों से बीएसएनल की नेटवर्क सेवा बाधित है. जिला प्रशासन ने वायरलेस सेवा के माध्यम से ऐसे क्षेत्रों में अपनी वैकल्पिक व्यवस्था की थी.
