बरवडीह : लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जिले के उपायुक्त राजीव कुमार के निर्देश पर विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत संचालित संत सोल्जर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली.
विद्यार्थियों ने प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. बच्चे ने अपने हाथों में तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए. रैली विद्यालय परिसर से शुरू होने के बाद बाजार बस स्टैंड अस्पताल चौक रेलवे कॉलोनी सुभाष चौक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में जाकर समाप्त हुई.
बच्चों ने लगभग दो किलोमीटर पैदल यात्रा करके मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया. विद्यालय के प्रिंसिपल सुनील कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में स्कूली बच्चे मतदान का प्रयोग नहीं कर सकते हैं, परंतु वह मतदान करने वाले मतदाताओं को जागरूक जरूर कर सकते हैं.