Advertisement
लातेहार : अपराधियों ने अगवा कर ट्रक को फूंका चालक व उप चालक की पिटाई की
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के मोंगर घुटुआ गांव में बिजली का तार लदे एक ट्रक में अपराधियों ने आग लगा दी. वहीं चालक व उप चालक की जमकर पिटाई की. दोनों का इलाज सदर अस्पताल लातेहार में चल रहा है. भुक्तभोगी चालक धर्मेंद्र सिंह अपने ट्रक यूपी 79 टी 5355 को लेकर रांची से […]
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के मोंगर घुटुआ गांव में बिजली का तार लदे एक ट्रक में अपराधियों ने आग लगा दी. वहीं चालक व उप चालक की जमकर पिटाई की. दोनों का इलाज सदर अस्पताल लातेहार में चल रहा है. भुक्तभोगी चालक धर्मेंद्र सिंह अपने ट्रक यूपी 79 टी 5355 को लेकर रांची से कानपुर के लिए निकले थे. रविवार की रात्रि करीब 11 बजे चंदवा से गुजर रहे थे. उसी बीच एक ऑल्टो कार ने ओवरटेक कर वाहन को रुकवा दिया और ट्रक में चढ़कर चालक के सिर पर पिस्तौल सटाकर सीधा चलने को कहा.
अपराधी उसे एक गांव में लग गये और बिजली का तार लोड करने लगे. जब चालक व उप चालक ने चोरी का तार लोड नहीं करने की बात कही तो उनलोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की और वाहन में आग लगा दी. अपराधियों की पिटाई से उप चालक सतीश चंद्र के पैर व पीठ में गहरी चोट आयी है. इस संबंध में एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि ट्रक में आठ–दस टन हाइटेंपर तार लदा था, जिसे ट्रक समेत अपराधियों ने आग लगा दी. फिलहाल पुलिस सुरक्षा में दोनों का इलाज कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement