कोडरमा. विश्व हिंदू परिषद झुमरीतिलैया नगर इकाई द्वारा गांधी स्कूल रोड स्थित गैस गोदाम गली के शिव मंदिर में धूमधाम से रामोत्सव मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि गो रक्षा प्रमुख अजय कुमार वर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सिर्फ एक राजा और योद्धा ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने अपने राष्ट्र और विश्व के लिए ऐसा काम किया, वह हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है. विशिष्ट अतिथि नगर मंत्री बिनय सिन्हा ने हिंदू समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृ शक्ति नगर संयोजिका प्रभा देवी व संचालन पूनम वर्णवाल ने किया. इस अवसर पर रंजू वर्णवाल, पूनम देवी, सुषमा देवी, देवंती देवी, मीना देवी, बेबी वर्णवाल, मंदोदरी देवी, राधा देवी, मालती देवी, पूनम देवी, अंजू देवी, पार्वती , किरण उपाध्याय, पूजा कुमारी, सुनीता देवी, सुमित वर्णवाल, मीना देवी, पिंकी देवी, संगीता पांडेय, रूबी वर्णवाल, रेशमी वर्णवाल, वर्षा कुमारी, करुणा देवी आदि मौजूद थे.
सभी हिंदू घरों में भगवा झंडा लगायें
जयनगर. चेहाल बजरंगबली मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक सरजू शर्मा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष महादेव शर्मा ने कहा कि श्री रामोत्सव व हनुमान जयंती के अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पढ़ें. सनातन धर्म के सभी हिंदू घरों में भगवा झंडा अवश्य लगायें. बैठक में विहिप जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद मोदी, महेश पांडेय, प्रखंड उपाध्यक्ष रामस्वरूप यादव, संतोष पंडित, महेंद्र यादव, सहदेव मोदी, छोटू राणा, दिलीप शर्मा, राजेश यादव, कारू यादव, रामू यादव, महेश मोदी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है