सतगावां. गावां-सतगावां पथ पर गुरुवार शाम पांच बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में सतगावां थाना क्षेत्र के वैधडीह निवासी बाइक सवार अरुण मुसहर (पिता प्रमोद मुसहर) व सुनील मुसहर (पिता दीपक मुसहर) गंभीर रूप से घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में प्राथमिक उपचार के बाद अरुण मुसहर को कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार अरुण और सुनील अपने एक साथी के साथ गावां थाना क्षेत्र के अमतोरो गांव अपनी बहन के यहां जा रहे थे़ इसी दौरान हादसा हो गया.
सड़क हादसे में होमगार्ड जवान घायल
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधिमाटी के समीप हुए सड़क हादसे में होमगार्ड जवान बदडीहा निवासी 40 वर्षीय मनोज यादव घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक होमगार्ड जवान बाइक पर सवार होकर चंदवारा स्थित पुलिस लाइन होली के मौके पर आवंटित ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा था. इसी क्रम में घटनास्थल के समीप पहुंचते ही एक कार ने धक्का मार दिया, जिससे होमगार्ड जवान घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है