11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश व्यापी हड़ताल को लेकर ट्रेन यूनियन ने की बैठक

लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी मजदूर हड़ताल की तैयारी के लिए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक बजरंग नगर झुमरी तिलैया में सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई.

कोडरमा. लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी मजदूर हड़ताल की तैयारी के लिए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक बजरंग नगर झुमरी तिलैया में सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हड़ताल की व्यापक तैयारी के लिए चर्चा की गयी और 25 जनवरी को झुमरी तिलैया में संयुक्त कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिला सचिव रमेश प्रजापति, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान, राजेन्द्र यादव और इंटक के प्रदीप रजक ने विचार व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है. मजदूरों और किसानों पर चौतरफा हमला बढ़ गया है. मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. दूसरी तरफ मजदूरों को गुलाम बनाने वाली चार लेबर कोड को लागू कर दिया गया है. ग्रामीण मजदूरों को रोजगार की गारंटी का कानून मनरेगा को समाप्त कर विकसित भारत ग्राम जी योजना लाकर ग्रामीण रोजगार पर कड़ा प्रहार किया गया है. बिजली कानून में संशोधन कर बिजली को आम किसान और जनता की पहुंच से बाहर करने और नया बीज कानून लाकर देश की खेती दुनिया की बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की लूट का जरिया बनाने की साजिश किया जा रहा है. इस कठिन परिस्थिति में 12 फरवरी की हड़ताल मजदूरों के लिए जीवन मरन की लड़ाई है. अपने संघर्षों के माध्यम से ही सरकार को अपने कदम पीछे करने को मजबूर किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel