11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोशाला में तुलादान कार्यक्रम का आयोजन

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा तिलैया के तत्वावधान में गौशाला परिसर में तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

झुमरीतिलैया. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा तिलैया के तत्वावधान में गौशाला परिसर में तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत गौमाता की सेवा एवं संरक्षण के उद्देश्य से तुलादान किया गया. मंच एवं प्रेरणा शाखा के पदाधिकारियों ने बताया कि जो सदस्य किसी कारणवश गौशाला में उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने भी स्वेच्छा से अपने अथवा अपने परिवार के वजन के अनुसार सामग्री का सहयोग प्रदान कर इस पुण्य कार्य में भागीदारी की. कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. अध्यक्ष राहुल जैन, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष एवं परियोजना निदेशक शुभम चौधरी, सह सचिव अतुल खेतान, परियोजना निदेशक ऋषभ पहाड़िया, अंकित खेतान, शैलेश दारुका, आकाश जैन, पीयूष काशलीवाल, कुणाल जैन, पीयूष भोजगड़िया, रितेश दुग्गड, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ,आकृति चौधरी, नेहा हिसारिया, प्रिया अग्रवाल, श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, सुनीता गुटगुटिया, मीना हिसारिया, स्नेहा दारूका, स्नेहा खेतान आदि उपस्थित थे. सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समाज में सेवा, सहयोग और संस्कार की भावना को मजबूत करते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया. मौके पर गौशाला के उपाध्यक्ष महेश दारूका, सचिव अरुण मोदी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद बजाज, गोपाल बगड़िया, सज्जन शर्मा, अरुण बौद्ध, आनंद चंद्र ,सौरभ मिश्रा, श्रीकांत प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel