11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकादशी व मकर संक्रांति पर भजन कार्यक्रम का आयोजन

कृष्ण पक्ष की एकादशी और मकर संक्रांति के पावन संयोग ने कोडरमा को श्याम भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया है.

मुझे खाटू बुलाने लगा है, मोरछड़ी लहर रही रे सांवरे… झुमरीतिलैया. कृष्ण पक्ष की एकादशी और मकर संक्रांति के पावन संयोग ने कोडरमा को श्याम भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया है. कोडरमा स्टेशन स्थित काली मंदिर के समीप सेवा भाव द्वारा लगभग 800 श्रद्धालुओं के बीच तिल के लड्डू एवं बादाम की चक्की का वितरण किया गया. इस अवसर पर श्याम प्रेमियों ने कहा कि एकादशी के साथ मकर संक्रांति का संयोग पर्व की आध्यात्मिक महत्ता को कई गुना बढ़ा देता है. सेवा कार्य में पप्पू सिंह, शुभम कुमार, अविनाश कपसीमे, विकास अठघरा, उत्कर्ष भदानी, राजू अजवानी, श्रीश भदानी, आर्यन हंसराज, सत्यम कुमार, अभिषेक वर्णवाल एवं मधु सिंह की सक्रिय भागीदारी रही. इधर अड्डी बंगला रोड स्थित पोद्दार निवास के श्याम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में शंख-घंटियों की गूंज और भजनों की मधुर स्वर लहरियों से वातावरण भक्तिमय हो उठा. कार्यक्रम में शीतल पोद्दार एवं आयुष पोद्दार ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा से नगर की सुख-समृद्धि की कामना की. शहर के पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास में बने श्याम मंदिर में बाबा का भव्य श्रृंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा. फूलों, वस्त्रों और आभूषणों से सजे बाबा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ताली-कीर्तन के दौरान गायक मंडली द्वारा मुझे खाटू बुलाने लगा है, मोरछड़ी लहर रही रे सांवरे, यह सिलसिला टूटना नहीं चाहिए, बाबा तेरा साथ चाहिए और अंगुली पकड़ कर ले आया मुझे खाटू नगरिया जैसे भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए. मौके पर महावीर खेतान, संजय नरेड़ी, नितीश अग्रवाल, मनोज पिलानिया, संतोष लड्ढा, संदीप हिसारिया, संजय पिलानिया सहित भारी संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे. मंगलवार की रात्रि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां देर रात तक बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा. वहीं 16 जनवरी को श्याम शरण में आजा रे कार्यक्रम के तहत महेश्वरी भवन के समीप विपुल बगड़िया के निवास स्थल पर 46वां अर्द्ध शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर रवि दहिमा एवं पप्पू सिंह ने श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. श्याम सेवा मंडल का प्रथम वार्षिकोत्सव 19 से इसके अलावा 19 एवं 20 जनवरी को श्याम सेवा मंडल द्वारा दो दिवसीय प्रथम वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. 19 जनवरी को नगर में भव्य निशान यात्रा निकाली जायेगी, जबकि 20 जनवरी को कोडरमा प्रखंड मुख्यालय मैदान में बाबा का विशाल दरबार सजेगा. इस अवसर पर भजन-कीर्तन, ज्योति एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा. कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल सहित देशभर के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. आयोजन को लेकर शहर में तोरण द्वार लगाये जा रहे हैं तथा ब्लॉक मैदान में पंडाल निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. 25 जनवरी को बरही के श्याम प्रेमियों द्वारा झुमरी तिलैया के अड्डी बंगला रोड स्थित मालती भवन में भजन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं 29 जनवरी को श्याम महिला मंडल के तत्वावधान में 45वीं निशान यात्रा निकाली जायेगी. इस दिन श्याम मंदिरों में भजन-कीर्तन की विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel