कोडरमा बाजार. वृन्दाहा विकास एवं कला संस्कृति समिति के अध्यक्ष सह चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के जरगा गांव में विश्व पर्यटन दिवस का आगाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को पर्यटन के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में डॉ वीरेंद्र ने कहा कि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है, उससे सबको नौकरी मिलना मुश्किल है. ऐसे में युवाओं को चाहिये कि वे कला और संस्कृति के क्षेत्र में रोजगार तलाशने का कार्य करें. कहा कि पर्यटन ही सशक्त माध्यम है, जहां रोजगार के असीमित संभावनायें हैं. राज्य और केंद्र सरकार यदि इस ओर गंभीरता बरते, तो देश से बहुत हद तक बेरोजगारी खत्म हो सकती है. समाजसेवी रमेश हर्षधर ने कहा कि कोडरमा जिले में एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल है. यदि जिला प्रशासन इन क्षेत्रों को विकसित करे, तो सैंकड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है. कार्यक्रम के दौरान डॉ वीरेंद्र कुमार की ओर से ग्रामीणों के बीच साबुन और फल व बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, कलम, बिस्कुट, टॉफी आदि का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

