डोमचांच. एक फाइनेंस कंपनी के द्वारा बंधक बनाकर जबरन काम लेने और तय मानदेय के अलावा पेट्रोल पैसा नहीं देने को लेकर सचिन कुमार राणा (22 वर्ष पिता गिरजा राणा निवासी ग्राम मलकोको बरही) ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि अगस्त 2025 से मैं एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम कर रहा था. यहां हमें कंपनी कम वेतन देती थी. साथ ही पेट्रोल का पैसा भी कम दिया जाता था, इस कारण मैंने 13 जनवरी को कंपनी छोड़ने के लिए आवेदन दिया तो मैनेजर के कहने पर वहां काम करने वाले अन्य लोगों ने हमारे साथ मारपीट की और मेरा मोबाइल छीन लिया. साथ ही बाइक की चाभी भी छीन ली. कंपनी पिछले नवंबर 2025 से हमें डरा धमकाकर बंधक बनाकर काम करवा रहा था, हर बार मेरा पैसा रोक कर हमें काम करने के लिए मजबूर किया जाता था, इसके कारण हम काफी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित थे. जब मैंने हिम्मत कर काम छोड़ा तो उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए जमीन पर पटक कर मेरा गला दबा दिया और बोला कि कंपनी का कुछ भी बात लीक करोगे तो जान मार देंगे.मैं किसी तरह जान बचा कर भागा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

