झुमरीतिलैया. उपायुक्त के निर्देश पर झुमरीतिलैया नगर पर्षद के प्रशासक अंकित गुप्ता ने बुधवार को पटाखा दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों के लाइसेंस की जांच की. नगर प्रशासक ने कहा कि बिना लाइसेंस कोई भी पटाखा न बेचे. अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बाजार में पटाखों की बिक्री कोई दुकानदार न करें. पटाखों को आबादी के बाहर खुले स्थान पर ही बेचें. अग्निशमन यंत्रों के साथ-साथ बालू भरी बाल्टियां और उचित वेंटिलेशन की व्यवस्था के साथ-साथ पानी भी रखें. निरीक्षण में नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार, नगर प्रबंधक रणधीर कुमार वर्मा, कर प्रभारी महादेव यादव, विमल कुमार शर्मा व गृह रक्षक के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है