कोडरमा. नवलशाही थाना क्षेत्र के रायडीह मसमोहना पुल के समीप नाली से बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त कर ली गयी है. उल्लेखनीय है कि शिनाख्त को लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से नवलशाही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठन किया गया था. उक्त टीम ने शव की शिनाख्त कर ली है. शव की पहचान महेंद्र मोदी ग्राम उरंवा थाना चंदवारा निवासी ने अपने साला अजय मोदी (47) पिता-स्व ईश्वर मोदी के रूप में की है. वह मानसिक रूप से बीमार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

