कोडरमा. झारखंड टीम द्वारा जीती गयी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जेएससीए द्वारा गुरुवार को कोडरमा भेजी गयी. ट्रॉफी का स्वागत जिला क्रिकेट एसोसिएशन व खेल प्रेमियों द्वारा किया गया. तिलैया स्थित जिमखाना क्लब में आयोजित समारोह में पदाधिकारियों व अन्य ने ट्रॉफी के कोडरमा आने पर खुशी जतायी. अपने संदेश में डीसी ऋतुराज ने कहा कि ट्रॉफी जीतना झारखंड के लिए गर्व की बात है और ट्रॉफी का कोडरमा लाया जाना हम सब कोडरमा वालों के लिए गौरव का क्षण है. हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने अथक मेहनत और लगनशीलता के साथ खेल कर इस ट्रॉफी को जीता है, यह झारखंड के उदीयमान क्रिकेटरों के लिए प्रेरणादायी है. डीडीसी रवि जैन ने कहा कि यह ट्रॉफी न केवल हमारे बीच प्रेरणा के रूप में मौजूद है, बल्कि हमें इससे यह सीख लेनी है कि कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम से बड़ी से बड़ी चीज को हासिल किया जा सकता है. डीएफओ सौमित्र शुक्ला ने समारोह में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस ट्रॉफी को हाथ में लेने के बाद गर्व की अनुभूति होती है. सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत ने कहा कि ट्रॉफी का कोडरमा आना गर्व की बात है. सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि झारखंड ने पहली बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है. ट्रॉफी के कोडरमा आगमन पर जेएससीए के प्रतिनिधि सूरज पांडेय ने कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और सचिव दिनेश सिंह को ट्रॉफी सौंपी. जिसे बैंड की धुन और पुष्प वृष्टि के बीच समारोह स्थल तक सम्मान पूर्वक ले जाया गया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएफओ और उप विकास आयुक्त को ट्रॉफी सौंपी. जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय के नेतृत्व में समाहरणालय जाकर उपायुक्त को ट्रॉफी सौंपी गयी. मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव और निबंधन पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा भी ट्राॅफी का स्वागत किया गया. आकाश योग केंद्र के बच्चों द्वारा आकर्षक योग का डेमोंसट्रेशन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा न की. संचालन पवन सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अनिल सिंह ने किया. समारोह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उमेश सिंह, आलोक पांडेय, डॉ उपेंद्र भदानी (जेएससीए लाइफ मेंबर), समाजसेवी संजय अग्रवाल, सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक, ओमप्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, तहसीन हुसैन, अमित जायसवाल, राकेश पांडेय, ओम प्रकाश, मुकेश प्रभाकर, कोडरमा ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव अशोक वर्णवाल, योगा एसोसिएशन के सचिव आकाश कुमार ,चाइल्ड प्रोगेसिव स्कूल के डायरेक्टर तौफीक हुसैन, समाजसेवी अरशद खान, विवेक पांडेय ,रोहित यादव ,अमन सिंह, मंटू पांडेय, बसंत सिंह, सुधांशु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

